सूचना के पांच घंटे बाद पहुंची एम्‍बुलेंस, तड़प रहे बुजुर्ग को ले जाने में आनाकानी

सूचना के पांच घंटे बाद पहुंची एम्‍बुलेंस, तड़प रहे बुजुर्ग को ले जाने में आनाकानी


कोरोना से जंग में एक तरफ दूसरों की सेवा के प्रति लोगों का जज्‍बा दिख रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसमें आनाकानी करते भी नज़र आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को गोरखपुर के मोतीराम अड्डा क्षेत्र के बहरामपुर गांव में हुआ। यहां एक पेड़ के नीचे बीमार बुजुर्ग को देखकर गांववालों ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और पुलिस को सूचना दी।


पांच घंटे बाद तक कोई नहीं पहुंचा। तब एक नौजवान ने डीएम ऑफिस फोन कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद थोड़े समय के अंतराल पर एम्‍बुलेंस और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। लेकिन वहां पहुंचकर भी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी और पुलिसवाले एक-दूसरे का मुंह ही देखते रहे। दरअसल दोनों को डर था कि कहीं बुजुर्ग को कोरोना वायरस न हो इसलिए दोनों में से कोई उन्‍हें उठाना नहीं चाहता था। एक दिक्‍कत यह भी साफ दिख रही थी कि एम्‍बुलेंस से आए स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और ड्राइवर के पास सुरक्षा के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) नहीं था।