कोरोना से जंग: संतकबीरनगर में जनता ने फूलों की बारिश कर पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला
संतकबीरनगर के मेंहदावल कस्बे के नगरवासियों ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा दी जा रही सेवाओं पर कृतज्ञता जताई। गश्त पर निकले पुलिस टीम पर फूलों की बारिश करते हुए स्वागत किया। साथ ही ताली-थाली बजाकर हौसला बढ़ाया। स्वागत से गदगद एसओ करुणाकर पांडेय ने लोगो से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रहने की अपील की।
एसओ करुणाकर पांडेय के नेतृत्व में थाने के सभी सब इंस्पेक्टर, पुलिस व महिला कांस्टेबल कस्बे का जायजा लेने के लिए गश्त पर निकले तो डाकघर के पास से लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत करना शुरू कर दिया। यह क्रम मुख्य बाजार में लोगों की छतों से भी चलता रहा। पुलिस कर्मी अनोखे तरह से अपने स्वागत से अभिभूत दिखे।
स्वागत कर रहे व्यापारी नेता प्रह्लाद अग्रहरि ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान हमें पुलिस से किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई। व्यापारी भाइयों ने भी समय-समय पर पुलिस के आदेश का पालन किया। जिससे मेंहदावल पुलिस मित्र की भूमिका में आ गई जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस दौरान विकास, विपिन, अजीत, शम्भू, रिंकू, सोनू, अब्दुल हलीम, सतेन्द्र, शिवांशु समेत कई लोग शामिल रहे।